दो लाख रुपए की जेवरात उठा ले गए बेखौफ चोर, पुलिस प्रशासन जांच में जुटी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में बीती रात चोरों ने बजरंग लौध के घर की चहारदीवारी फांदकर घर में घुस गए और कमरों के ताले तोड़ दिए लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात व करीब 2, हजार रुपये नकद चोरी कर चोर फरार हो गए। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल कर वापस लौट आई है खबर लिखे जाने तक घटना के खुलासे के मामले में पुलिस रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है ग्रामीणों का कहना है कि थाना क्षेत्र में चोर लगातार सक्रिय हैं। कभी नलकूप, कभी बकरियों की चोरी तो कभी घरों को निशाना बनाकर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। बढ़ती घटनाओं से पश्चिम शरीरा पुलिस की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी द्वारा ग्राम देवरी थाना पश्चिम शरीरा में चोरी की घटना के सम्बन्ध मे घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व थाना प्रभारी पश्चिम शरीरा को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
