खंभे में उतरे करंट से झुलसा किसान, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के बिद नपुर ग्राम पंचायत के साईं का पूरा माजरा में किसान कल्लू पासी उम्र 45 वर्ष पुत्र पंछी पासी अपने खेत की फसल में नलकूप से सिंचाई कर रहा था इसी बीच अचानक समरसेबल के बिजली सप्लाई के लिए गए विद्युत खंबे में करंट उतर आया जिससे किसान विद्युत करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया है जैसे ही किसान तड़पने लगा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना परिवार को दी और विद्युत करंट से झुलसे किसान को इलाज के लिए मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां हालत में सुधार न होने पर उसे नारायण स्वरूप अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है एक बार फिर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है जिसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ा है। जिससे ग्रामीणों मे आक्रोश
