सिरसा नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान बना मजाक ,लखन केशरी कर रहे हैं मनमानी आवास में घोटाला सरकारी धन का कर रहे हैं दुरुपयोग
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। सिरसा नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान बना मजाक ,लखन केशरी कर रहे हैं मनमानी आवास में घोटाला सरकारी धन का कर रहे हैं दुरुपयोग।
नगर पंचायत सिरसा के गंगा घाट पर कूड़ादान की उचित व्यवस्था न होने से स्वच्छता व्यवस्था उठ रहे सवाल। कूड़ा जलाने से निकलने वाला जहरीला धुआँ भी सांस संबंधी बीमारियों का बना कारण
ग्रामीणों के अनुसार नगर पंचायत द्वारा जगह-जगह कूड़ेदान लगाए जाने का दावा किया जाता है, लेकिन जमीनी हकीकत निकला खोखला।सिरसा गंगा घाट पर कूड़े का लगा अंम्बार नगर पंचायत सिरसा के पास के मोहल्लों के लोग भी कचरा जमा होते देख घाट की ओर फेंकने लगे कचरा। नगर पंचायत सिरसा अध्यक्ष विपिन कुमार लखन केसरी कर रहे हैं मौज और जनता है परेशान।
विपिन कुमार केसरी ,लखन का मानो तो यह दावा किया कि नगर पंचायत क्षेत्र में कई स्थानों पर कूड़ेदान लगाए गए हैं और नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाती है। सिर्फ यह दावा कागजों पर सीमित रहा गई और जमीनी हकीकत खोखला निकला । गंगा घाट पर कोई कूड़ेदान नहीं मिला और कचरे के बड़े-बड़े ढेर स्पष्ट रूप से दिखाई दिए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष विपिन कुमार लखन केसरी कर रहे हैं मनमानी आवास में घोटाला सरकारी धन का कर रहे हैं दुरुपयोग। स्वच्छता अभियान बना मजाक सिर्फ कागजों तक सीमित जिससे ग्रामीणों में आक्रोश। चुनाव के समय किए थे बड़े-बड़े वादे जीतने के बाद वादे निकले खोखला। नगर पंचायत सिरसा के ग्रामवासियों का कहना है कि नगर पंचायत में हुआ है बड़ा घोटाला इसकी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जानी चाहिए।
