नैनी छिंवकी स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का हुआ भव्य स्वागत
आदर्श सहारा टाइम्स
नैनी,प्रयागराज। छिंवकी स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का हुआ भव्य स्वागत
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे भारत रेल गाड़ियों का संचालन किया गया । शनिवार के दिन वाराणसी से तेज गति से चलकर वंदे भारत ट्रेन खजुराहो पहुंचने वाली रेलगाड़ी का प्रयागराज स्थित नैनी छिंवकी स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों एवं रेल यात्रियों द्वारा भव्य स्वागत करते हुए रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर खजुराहो के लिए रवाना किया गया। जिससे छिवकी स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों एवं जनप्रतिनिधियों के अंदर खुशी का माहौल रहा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस खजुराहो तेज गति रेलगाड़ी के अलावा और भी वंदे भारत ट्रेन तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों का संचालन किया है जो कि लखनऊ सहारनपुर वंदे भारत, फिरोजपुर दिल्ली वंदे भारत, अरुड़ा कुलम बेंगलुरु वंदे भारत, रेल का संचालन कर यात्रियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की किया है । जिसमें रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी व कर्मचारी ,पुलिस प्रशासन,ग्रामीण उपस्थित रहे।
