एल.एल.बी.छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
नैनी, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति योजना के अंन्तर्गत आज दिनांक 27.09.2025 को प्रयाग विधि महाविद्यालय, नैनी, प्रयागराज के एल.एल.बी. के 400 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण संस्था के प्रबन्ध निदेशक इं0 आशीष त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस योजना से विधि के छात्रों को भविष्य में तकनीकि क्षेत्र में काफी मदद प्राप्त होगी। वर्तमान परिवेश में कौशल विकास एवं डिजिटल युग से निपटने के लिये यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी एवं छात्रों का ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त होगी जिससे साइबर क्राइम, ई कामर्श एवं दैनिक जीवन में हो रही घटनाओं के प्रति एफ0 आई0 आर0 एवं भारत को तकनीकि दुनिया में अग्रसर बनाने में सहायक होगी।
उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ0 नागेन्द्र शर्मा रजिस्ट्रार अनुज शुक्ला, रामबाबू तिवारी, अंजना यादव, प्रशांत पाण्डेय, गौतम संजय, सौरभ त्रिपाठी, सुभाष पटेल, गौरव मालवीया आदि उपस्थित रहे।
