नारा गांव में भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन
सड़कों पर भरा पानी, घरों में घुसा गंदा पानी; ग्रामीणों को बीमारी का डर
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सिराथू तहसील के नारा गांव में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव की गलियों और मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है। खेत और रास्ते तालाब में तब्दील हो गए हैं। बारिश का पानी कई घरों में भी घुस गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़कें तो बनी हैं, लेकिन जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जहां कहीं नालियां बनी हैं, वहां भी नियमित सफाई न होने से वे जाम रहती हैं। पानी जमा होने से मच्छर और कीटाणु पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मी केवल प्रधान के घर जाकर हाजिरी लगाते हैं और गांव में झाड़ू तक नहीं लगाते। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या हर साल होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। मानसून से पहले नाली और नालों की सफाई के सरकारी दावे बारिश की पहली ही फुहार में ध्वस्त हो जाते हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराई जाए और नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि उन्हें इस समस्या से राहत मिल सके।
