जिलाधिकारी ने की बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों,योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
सी.डी.पी.ओ सिराथू एवं नेवादा का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों/योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सी.डी.पी.ओ. को सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं बृहस्पतिवार को क्षेत्र भ्रमण करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र समय से खुल जाए। उन्होंने फेस कैप्चरिंग की प्रगति की समीक्षा के दौरान विकास खण्ड सिराथू एवं नेवादा में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर सी.डी.पी.ओ. का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए कहा सभी सी.डी.पी.ओ. आगामी एक सप्ताह में 80 प्रतिशत से अधिक प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने पोषण ट्रैकर पर लंबित ए.एन.सी. की फीडिंग में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी सी.डी.पी.ओ. एवं सुपरवाइजर को आंगनबाड़ी संकुल की बैठक के उद्देश्य व बैठक की एजेंडा आदि की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी एवं जिला विकास अधिकारी शैलेन व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
