बरसात बितने के बाद गांव में सफाई अभियान शुरू
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा,प्रयागराज। अमिलिया कलां। बारिश और दो तरफा मौसम के चलते लोगों में वायरल फीवर, डेंगू,चिकनगुनिया और भी अन्य बीमारियां फैल रही है। दुसरी तरफ़ गन्दगी और साफ सफाई न होने से मुसीबतें और बढ़ जाती हैं आपको बताते चलें कि गावों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानों द्वारा सफाई अभियान चलाने के लिए आदेश मिला है।।
लेकिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होने के चलते प्रधान लोग बार बार सफाई के नाम पर अच्छी खासी बिल बाउचर पास करवाके पैसा गबन कर लेते हैं।। और गांवों में सफाई व्यवस्था जीरो रह जाती है। और नतीजा लोग बीमार रहते हैं।
इन्हीं सब बातों को लेकर अमिलिया कलां ग्रामपंचायत के एक युवा शैलेश बागी ने प्रधान के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया था और साफ सफाई न होने से और लंबा चौड़ा बिल वाउचर बनाकर पैसा गबन करने से नाराज युवक ने प्रधान का अनोखा विरोध किया था।उसने स्वयं अपने आसपास घास सूखने और एंटीलार्वा दवा का छिड़काव किया था । जिसका दवा छिड़काव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसको संज्ञान देते हुए प्रधान ने गांव में साफ सफाई व्यवस्था के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
और गांव मोहल्ले में जाकर कूड़ा गाड़ी से कूड़ा निस्तारण किया जा रहा।
ग्रामीण रवि कुमार, तेजबहादुर, शशि कुमार, शिलवंत , अरविंद और भी अन्य कई लोगों ने उक्त युवक की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवा की हर समाज को जरुरत है जो हमेशा लोगों के हित के लिए कार्य कर रहे हैं।
