बीएसए देवब्रत सिंह ने उरुवा ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण

बीएसए देवब्रत सिंह ने उरुवा ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण

 

निरीक्षण के दौरान विद्यालयों की गुणवत्ता सही पाई गई

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा, प्रयागराज । जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिंह मंगलवार को सुबह लगभग 10:30 बजे अचानक औचक निरीक्षण करने उरुवा पहुँचे। सबसे पहले वह बीआरसी उरुवा के कार्यालय से सटे उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटहा का निरीक्षण किया और विद्यालय की गुणवत्ता देखी,जहां पर उन्हें सब सही मिला। उसके बाद करीब 11 बजे वह बीआरसी उरुवा के कार्यालय पहुँचे और फिर उन्होंने कार्यालय के सभागार में चल रहें एफएलएन प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया और प्रशिक्षण के दौरान ही शिक्षकों से बातचीत की। बीआरसी उरुवा के कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह के प्रथम आगमन पर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी वरुण मिश्रा ने उन्हें बुकें व मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की प्रतिमा भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यालय में लगभग 1 घण्टे रुकने के बाद वह ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भभौरा,उरुवा में लभगभ 12:30 बजे के करीब पहुँचे। जहां पर काफी दिनों से ग्रामीणों द्वारा लगातार भभौरा विद्यालय में बन रहे एमडीएम की गुणवत्ता व अन्य कई चीजों को लेकर कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस शिकायत दर्ज कराई जा रही थी और यहां तक कि कई बार ग्रामीणों द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी लिखित रूप से भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। बीएसए प्रयागराज देवब्रत सिंह के विद्यालय निरीक्षण के दौरान भभौरा प्राथमिक विद्यालय के एमडीएम की गुणवत्ता सही पाई गई। यहां तक कि उन्होंने विद्यालय में बैठकर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी वरुण मिश्रा के साथ एमडीएम का खाना भी खाया। उसके पश्चात उन्होंने ग्राम प्रधान, ग्रामवासियों व शिक्षकों के साथ बैठकर उक्त समस्या का निराकरण किया। उनके पश्चात उन्होंने ब्लॉक के हनुमान सहाय का पूरा के प्राथमिक विद्यालय में पहुँचकर वहां की बाउंड्रीबाल का निरीक्षण किया। बीआरसी उरुवा में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा कुशल एवं सहज शब्दों से पूर्व सीनियर एआरपी राजेश मिश्रा को अभिसिंचित किया गया। बीआरसी उरुवा पहुँचने पर बीएसए प्रयागराज देवब्रत सिंह का पूर्व सीनियर एआरपी उरुवा व सन्दर्भदाता राजेश मिश्रा, प्रीतम दास, पुष्पेंद्र शुक्ला तथा वर्तमान एआरपी अजीत मिश्रा व रामानन्द शुक्ला और कार्यालय के लेखाकार कृष्ण कुमार शुक्ला ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *