अमिलिया कलां में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा,प्रयागराज। अमिलिया कलां ग्राम पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मनु का पुरा में आज़ादी का जश्न बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और नाटकों ने सभी का दिल जीत लिया। उनकी शानदार प्रस्तुति देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हुई। उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम समाप्ति के बाद शासन के निर्देशानुसार बच्चों को स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन वितरित किए गए। इस मौके पर ग्राम प्रधान कैलाशी देवी,प्रधानअध्यापक इफ्तखारुल हुसैन, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शेषमनी विश्वकर्मा,, डॉ. संजय त्रिपाठी, सहायक अध्यापक रंजीत सिंह यादव एवं नसीम बनो, शैलेश कुमार कुशवाहा, और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।
