50 हजार के इनामिया के साथ पूर्व भाजपा सांसद की फोटो वायरल,पूर्व सांसद के कार्यालय पर बैठकर चर्चा करता नजर आ रहा इनामिया बदमाश,पुलिस वायरल फोटो की जांच में जुटी

50 हजार के इनामिया के साथ पूर्व भाजपा सांसद की फोटो वायरल,पूर्व सांसद के कार्यालय पर बैठकर चर्चा करता नजर आ रहा इनामिया बदमाश,पुलिस वायरल फोटो की जांच में जुटी

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी।  पूर्व भाजपा सांसद विनोद सोनकर की 50 हजार के इनामिया बदमाश के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में इनामिया बदमाश पूर्व सांसद के कार्यालय पर बैठकर सांसद से चर्चा करता नजर आ रहा है। इसमें पूर्व सांसद के अन्य समर्थक भी दिखाई पड़ रहे हैं। सराय अकिल थाना क्षेत्र के कुंड्रावी गांव में सोमवार को हुई फायरिंग की घटना के बाद इनामिया बदमाश की वायरल हुई फोटो देखकर पुलिस अफसर भी एलर्ट हो गए हैं। एसपी ने जांच कराने की बात कही है। हालांकि, circle samachar इसकी पुष्टि नहीं करता है। सराय अकिल थाना क्षेत्र के कोटिया गांव का रामदास पाल जनपद का एक चर्चित बदमाश है। एसपी ने राम दस पाल पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। संभावित ठिकानों पर लगातार उसकी तलाश की जा रही है। आरोप है कि सोमवार को उसने अपने हिस्ट्रीशीटर भाई व ग्राम प्रधान राजेश उर्फ सुग्गीलाल तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर इमली गांव के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र पांडेय पर फायरिंग की थी। कुंड्रावी में हुई फायरिंग की इस घटना में स्थानीय थाना के एसआई की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। हालांकि, एफआईआर में पूर्व प्रधान व उनके भाई का नाम भी है। इसी बीच फरार इनामी बदमाश के साथ पूर्व सांसद की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई है। फोटो कब की है? इसकी जानकारी किसी को नहीं है। फोटो में इतना दिख रहा है कि बदमाश पूर्व सांसद के साथ उनके प्रयागराज स्थित कार्यालय पर बैठकर चर्चा कर रहा है। पूर्व सांसद व अन्य समर्थकों के साथ उसकी कई फोटो वायरल हुई है। एसपी राजेश कुमार ने इस सम्बन्ध में कहा है कि पूर्व सांसद के साथ जिले के इनामी बदमाश की फोटो वायरल होने का मामला सामने आया है। मामले की जांच कराकर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *