प्रयागराज में स्वस्थ विभाग द्वारा अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सीज किया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। अधोहस्ताक्षरी की टीम द्वारा श्रीमती प्रेमा देवी, अभिषेक कुमार तथा सूर्यकेश सिंह की आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर लगातार प्राप्त शिकायत का संज्ञान ग्रहण करते हुए ग्राम- खानपुरडांडी ब्लाक-प्रतापपुर थाना- सरांय ममरेज प्रयागराज, प्राइमरी स्कूल के बगल स्थित अवैध रूप से संचालित रणजीत पटेल क्लीनिक को सील कर दिया । खानपुरडांडी के पास ही अम्बेडकर चौराहे पर अवैध रूप से संचालित 2 अन्य क्लीनिक को सील किया गया । अन्त में टीम द्वारा कमलेश कुमार की शिकायत के आधार पर कटहरा स्थित राहुल हास्पिटल का स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय हास्पिटल का नवीनीकरण न होने के कारण, किसी योग्य चिकित्सक/ पैरामेडिकल स्टाफ के न होने के कारण हास्पिटल को सील कर दिया गया ।
