आभूषण दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी,चोर सीसी टीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी
आदर्श सहारा टाइम्स
घुरपुर ,प्रयागराज। आभूषण दुकान का शटर तोड़कर लाखों का आभूषण चोरी ने किया पार, मचा हड़कंप
मंगलवार की शाम दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। की सुबह मकान मालिक द्वारा सूचना दिया गया कि आपका शटर टूटा हुआ है। अंदर की लोहे की अलमारी भी टूटी हुई थी।…
शटर तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम घुरपुर बाजार की घटना
घुरपुर थाना क्षेत्र के घुरपुर कस्बे में मंगलवार की रात चोरों ने एक आभूषण दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे करीब लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और कुछ नगद रुपये की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार, घुरपुर थाना क्षेत्र के राजापुर करमा गांव निवासी सन्तोष कुमार सोनी की घुरपुर बाजार में आभूषण की दुकान है। मंगलवार की शाम दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। बुधवार की सुबह मकान मालिक ने देखा तो दुकानदार को फोन किया कि आपके दुकान का शटर टूटा हुआ है। अंदर की लोहे की अलमारी भी टूटी हुई थी।
जिसमें रखे सोने के आभूषण चांदी के आभूषण और रुपये नगद गायब थे। चोरी गई आभूषणों की कीमत करीब लाखों रुपए आंकी गई है। सूचना पर पहुंची घुरपुर पुलिस ने दुकान के अंदर से चोरों का सीसी फुटेज निकाल कर ले गई। पीड़ित सन्तोष कुमार सोनी के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी ।
