बगीचे में बंधी भैंस के मुंह के पास फटा बम ,भैंस की हालत गंभीर
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। बगीचे में बंधी भैंस के मुंह के पास फटा बम भैंस की हालत गंभीर
जानकारी अनुसार हिन्छ लाल हरिजन निवासी ग्राम रयपुरा के निवासी हैं इनकी भैंस बगीचे में बंधी थी रविवार शाम 4:00 बजे बगीचे में बंधी थी अचानक बम जैसा आकार वाला भैंस के मुंह में फट गया आनन-फानन में परिजन भैंस का इलाज के लिए पशु चिकित्सक को फोन लगाया पशु चिकित्सक मौके पहुंच कर इलाज शुरू किया। सूचना पर पीआरबी 112 भी मौके पहुंचकर जांच में जुटी ।सूचना पर चौकी प्रभारी जेवनिया मनोज कुमार माय फोर्स मौके पहुंचकर जानकारी जुटाई , परिजनों का कहना है कि अचानक बम फटने की आवाज जैसी आई हम लोग मौके पर गए देखा तो भैंस घायल अवस्था में पड़ी थी।चौकी इंचार्ज ने बताया कि जानवर को भगाने जैसा सूतरी पटाखा रखा था फटने से भैंस घायल हो गई है जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
