ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर शहर रेफर
मेजा मांडा मार्ग पर हुई दुर्घटना, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र दुर्घटना मेजा-मांडा मार्ग पर जमुआ गांव के पास बुधवार दोपहर ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर हालत गंभीर शहर रेफर
घायल को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है।
घायल युवक की पहचान मेजा थाना क्षेत्र के सिरखिड़ी निवासी सौरभ शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ल के रूप में हुई है। सौरभ दोपहर करीब 3 बजे मेंड़रा गांव में अपनी बुआ के यहां निमंत्रण में जा रहे थे। जमुआ के पास एक ट्रैक्टर ने बिना किसी संकेत के अचानक दाहिनी ओर मोड़ दिया, जिससे सौरभ की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई।
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से तत्काल सीएचसी मेजा पहुंचाया। सीएचसी मेजा के अधीक्षक डॉ. शमीम अख्तर ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही घायल सौरभ के परिजन और बुआ के घर के सदस्य मौके पर पहुंच गए। डॉक्टरों के अनुसार, घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
