सिगटी पंचायत में विकास कार्यों की शिकायत निराधार, बिन्दुवार हुई जांच

सिगटी पंचायत में विकास कार्यों की शिकायत निराधार, बिन्दुवार हुई जांच

मनरेगा सहित राज्य वित्त एव पंचम वित्त सहित अट्ठारह बिन्दुओं की शिकायत पर हुई जांच

सचिव सहित प्रधान पर दस्तावेज की अनुपलब्धता पर फटकार

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा, प्रयागराज। जिलाधिकारी के निर्देश पर विकासखंड उरुवा के ग्राम पंचायत सिगटी में कराए गए विकास कार्यों की कई बिन्दुओं पर जांच 16 नवंबर 2025 दिन बुधवार को नामित अधिकारियों द्वारा की गई थी। शेष बिंदुओं पर समयाभाव के कारण जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी थी, जिसकी जांच पुन: 26 नवंबर दिन बुधवार को गई। यह कार्रवाई ग्राम सभा के निवासी संतोष कुमार सिंह द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की जा गई। नामित जांच अधिकारी जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी प्रयागराज नीरज कुमार ने बताया कि 27 मई 2025 को संतोष कुमार सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय को पत्र भेजकर ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव पर कई अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी प्रयागराज नीरज कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई 18 बिंदुओं की शिकायत की जांच पूरी कर ली गई है, जांच के दौरान रमाकांत के घर से पिन्टू के घर तक ह्यूम नाली निर्माण का कार्य नही मिला, अधिकारियों के पूछने पर पता चला कि विवाद के कारण निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न होने पर बिना प्रस्ताव के दूसरी जगह कार्य करा दिए जाने की बात बताई गई। वहीं सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा गांव के विकास हेतु कराये गए कार्यों के जरुरी कागजात प्रस्तुत नहीं कराये गये जिस पर जांच अधिकारी ने सप्ताह भर के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जांच अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की शिकायत की बिंदुवार निष्पक्षता के साथ जांच की गई है जिसकी आख्या उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।

इस दौरान जांच टीम में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, विकासखंड माण्डा के अवर अभियंता जय नारायण मिश्रा, इंद्रकांत शुक्ला एडीएसटीओ, पूर्व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राघवेंद्र एवं वर्तमान आरती यादव सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विवेक प्रताप सिंह एवं शिकायतकर्ता संतोष कुमार सिंह के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *