नौ दिन दुर्गा माता के पूजन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया
आंचलिक खबरें
प्रयागराज। उरुवा ब्लॉक के अंतर्गत ऊंचडीह बाजार में श्री श्री नव दुर्गा पूजा समारोह कमेटी दुर्गा नवमी पर महा आरती सैकड़ों भक्तों ने पुजा अर्चना किया । श्री श्री नव दुर्गा पूजा समारोह में 2 बजे दिन बुधवार को दुर्गा नवमी के अवसर पर मां आरती का आयोजन किया गया यह नवरात्रि का 9 वा दिन था इस महा आरती में सैकड़ो भक्तों ने भाग लिया भक्तों ने मां के दर्शन किए और पूजा अर्चना की है मंदिर को फुल और मालाओं से सजाया गया और भव्य भंडारा का आयोजन किया गया इस दौरान भक्तों को दम आलू टपका पूरी कचौड़ी हलवा अकेला और सेब का प्रसाद वितरण किया गया दुर्गा नवमी पर श्रद्धालुओं ने पंडाल में आराधना की। और नवरात्र के पुर्ण होने पर हवन भी किया गया कमेटी के अध्यक्ष सुभम सेठ ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूम धाम के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।
