दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा ,प्रयागराज। दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में युवक की हुई मौत । मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर गांव निवासी संजय पटेल का पुत्र अनिकेत पटेल (25) की बीती रात शनिवार शाम सड़क हादसे में हुई मौत । घटना शाम करीब सात बजे की है। युवक रामनगर से अपने घर लौट रहा था, तभी डुहिया गाँव के पास सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले
गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनिकेत दो भाइयों में सबसे बड़ा था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां-बाप और परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक दूसरे बाइक सवार का कुछ पता नहीं चल सका । फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
