आरम्भ प्ले स्कूल’ ज्ञान दीप इंटरनेशनल स्कूल की शाखा में गणेश स्थापना समारोह का भव्य आयोजन
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज । ज्ञान दीप इंटरनेशनल स्कूल की प्रतिष्ठित शाखा आरम्भ प्ले स्कूल में आज गणेश स्थापना एवं पूजन का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
नन्हें-मुन्ने बच्चों ने जहाँ अपनी मासूम अदाओं से वातावरण को मंगलमय बनाया, वहीं वरिष्ठ छात्राओं ने विधि-विधानपूर्वक पूजन कर परिसर को आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से आलोकित कर दिया। विद्यालय परिवार के लिए यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहा, बल्कि विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती दुर्गावती देवी मैम की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही शिक्षकगण – एस.एन. तिवारी सर, अजीत सर, अनुज मिश्रा सर, अमितेश सर, दीपचंद सर, कामिनी मैम, जागृति सेठ मैम, पूजा मैम, सोनाली मैम आदि ने अपनी सक्रिय सहभागिता से समारोह को विशेष स्वरूप प्रदान किया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. निरज कुमार ने कहा – “ज्ञान दीप इंटरनेशनल स्कूल का ध्येय है कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों से भी समृद्ध किया जाए।
