फाऊंडेशन बनने के बाद विधायक निधि से लगने वाली लाइट दो महीने बीतने के बाद भी नहीं लगी, ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं
आदर्श सहारा टाइम्स
शैलेश कुमार कुशवाहा
उरुवा ,प्रयागराज। गांव देश में अक्सर कभी-कभी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जिससे ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा होती रहती हैं ऐसा ही एक मामला अमिलिया कला लाइन दक्षिण में देखने को मिल रहा है। जहां पर मेजा विधानसभा के गांवों में विधायक निधि से हाई मार्क्स लाइट लगाया जा रहा है। इसी क्रम में अमिलिया कलर लाइन दक्षिण में भी हाई मास्क लाइट को मंजूरी दी गई थी और लगभग अगस्त के महीने में प्राथमिक विद्यालय मनु का पूरा के पास लाइट लगाने के लिए बाकायदा फाउंडेशन भी बनाया गया है लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक लाइट नहीं लगाया गया है जिससे ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं । कि विधायक निधि से लगने वाली यह लाइट कहीं अन्य जगह अपने खास आदमी के घर लगा दी गई है और यहां सार्वजनिक लाइट जो कि गांव में अंधेरा होने की वजह से मंजूरी दी गई थी यहां नहीं लग पाई है।
तरह-तरह की चर्चाएं होने के साथ-साथ ग्रामीणों में आक्रोश भी है कि अगर लाइट लगी होती तो अंधेरे की वजह से इस समय जो गांव में चोरी की घटनाएं हो रही हैं यह न होती हालांकि अभी तक चोरी घटना सामने नहीं आई है लेकिन अंधेरा होने से लोगों को चोरी का भय बना हुआ है।
फिलहाल देखने वाली बात यह है कि 2 महीने बीत जाने के बाद भी लाइट लगती है या नहीं लगती है क्या इसी तरह से भ्रष्टाचार होता रहेगा। यह मेजा है यहां पर इस तरह की भ्रष्टाचार बहुत ही आम बात हैं।
