रामनगर लक्ष्मी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत
आशा और नर्स की मिली भगत से प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को भेजा जाता है जिससे आए दिन होती है मौत, स्वास्थ्य विभाग मौन
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज। । रामनगर लक्ष्मी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत
रामनगर बाजार में स्थित लक्ष्मी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर किया हंगामा। सूचना पर रामनगर पुलिस चौकी इंचार्ज अभिनव उपाध्याय मय फोर्स मौके पहुंचकर परिजनों को समझा बूझकर मामले को शांत करने में लगे।

जानकारी अनुसार रामनगर बकचूंदा निवासी राहुल जैसल की पत्नी संगीता 25 वर्ष वृहस्पतिवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई तो परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए जहां पर वहां के नर्स व आशा की मिली भगत से रामनगर बाजार में स्थित लक्ष्मी हास्पिटल पर लेकर आए। वहां डाक्टरों ने उपचार शुरू किया।
आपरेशन के दौरान संगीता की ब्लड का नस कट जाने के कारण तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग जिला अस्पताल पर ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही महिला की मौत हो गई । परिजनों का कहना है कि लक्ष्मी हास्पिटल पर उसका ऑपरेशन किया गया। लेकिन ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ी तो उसे वहां से प्रयागराज के लिए भेज दिया गया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के द्वारा महिला की मौत हुई है। परिजन डॉक्टर के उपर लगा रहे हैं आरोप । सूत्रों का मानो तो समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नर्स को बुलाया गया है जिससे मिली भगत से प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को भेजा जाता है। फिलहाल मेजा पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
