रामनगर के बिजली समस्या को लेकर ग्राम प्रधान ने एसडीओ को दिया ज्ञापन
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज।रामनगर के बिजली समस्या को लेकर ग्राम प्रधान संगीता नीरज यादव ने एसडीओ को दिया ज्ञापन।
ग्राम पंचायत रामनगर विकास खण्ड उरूवा की सब से बड़ी ग्राम पंचायत है एवं क्षेत्र का प्रमुख बाजार भी है जिसकी आवादी लगभग 23000 है जहाँ विकास खण्ड स्तर के कई कार्यालय जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बाल विकास एवं पुष्टाहार पशु चिकित्सालय संचालित होते हैं साथ ही साथ जल निगम इकाई, बैंक, कई कॉलेज, शादी घर, मन्दिर मस्जिद समेत कई सार्वजनिक स्थल हैं।
व्यस्त है पिछले दिनों हुई बाजारवासियों को पूरी रात ग्राम पंचायत में पिछले कई महिनों से विद्युत व्यवस्था अस्त बरसात के बाद और भी खराब हो गई जिससे ग्रामवासियों एवं जगकर रात्रि गुजारना पड़ रहा है एवं बिमार, बुजुर्ग एवं बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत के विद्युत सम्बन्धित प्रमुख समस्याओं के निम्न स्थल-
1-शीला के घर के पास 250 के०बी०ए० ट्रांसफार्मर का 5-7 बार फ्यूज मारना।
2- रामनगर नई बाजार के व्यापारियों की लो वोल्टेज की गम्भीर समस्या।
3- गरीबदास तारा 25 के०बी०ए० जले हुए ट्रांसफार्मर को न बदलना।
4- फुरसत राम का पूरा में जयंती देवी स्कूल के पास 63 के०बी०ए० ट्रांसफार्मर को न बदलना ।
5- छत्तु का पूरा में 10 के०बी०ए० के जले हुए ट्रांसफार्मर को न बदलना।
6-रामनगर सदर में तालाब के पास (पण्डा घाट) जमीन से कम ऊचाँई पर लटक रहे हाई वोल्टेज तार को ठीक न करना।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज यादव ने एसडीओ सिरसा सत्य प्रकाश मिश्रा से कहा कि ग्राम पंचायत की उक्त बिजली की गम्भीर समस्याओं का तत्काल निस्तारण जनहित में अत्यन्त आवश्यक है। जिसे निस्तारित कराने का कष्ट करें।
