बच्चे को सर्प काटने से हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुर कटवा में सोमवार को एक बच्चे को सांप के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन सीएससी रामनगर ले गए जहां हालत गंभीर होने पर जिला के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार कुकुरकटवा गांव निवासी इंद्रजीत का 6 वर्षीय बेटा राज घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक पास रखी ईंट के बीच से एक सांप निकल आया और उसने बच्चे को काट लिया। परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना दोपहर करीब बारह बजे हुई। परजनों का रो-रो कर बुरा हाल।
