अज्ञात चोरों ने बीती रात उड़ाए लाखों के आभूषण व नकदी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। बसहरा गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात एक
मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए।
चोरी वाले घर मे बिखरा पड़ा सामान।
अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाच में जुटी
जानकारी के अनुसार बसहरा गांव निवासी जगदीश प्रसाद यादव (गंगापारी) पुत्र विजय कुमार यादव शुक्रवार रात परिवार के साथ खाना खाकर सो गए थे। सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि घर के कमरों के ताले टूटे पड़े हैं और बक्से व अलमारियां खुली हुई हैं। पीड़ित परिवार के मुताबिक, चोर घर से करीब 50 हजार रुपये नकद और लगभग सात से आठ लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। यादव परिवार पिछले कई वर्षों से मेजा थाना क्षेत्र के बसहरा गांव में मकान बनाकर रह रहे हैं। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
