लाल बहादुर शास्त्री पॉलिटेक्निक में ‘यूफोरिया’ फ्रेशर फंक्शन सम्पन्न
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया ,प्रयागराज। माण्डा में स्थित लाल बहादुर शास्त्री पॉलिटेक्निक में रविवार को नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में भव्य फ्रेशर फंक्शन “यूफोरिया” का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजा विधायक संदीप पटेल रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री, संस्थान के चेयरमैन एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुनील शास्त्री, तथा कॉलेज के मैनेजर एवं पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीश उपाध्याय ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति, नृत्य और संगीत की झलक देखने को मिली।अपने संबोधन में विधायक संदीप पटेल ने कहा, “जिस दिन छात्र एवं छात्राएं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन और विचारों को गहराई से पढ़ लेंगे, उस दिन उनके लिए लक्ष्य प्राप्त करना बहुत आसान हो जाएगा।” उन्होंने विद्यार्थियों से शास्त्री जी के आदर्शों — सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा — को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।फ्रेशर फंक्शन के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्र श्रेयांश पांडे को मिस्टर फ्रेशर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की छात्रा अंजलि द्विवेदी को मिस फ्रेशर चुना गया।संस्थान के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की शैक्षणिक उपलब्धियों और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में के साथ हुआ।
