मेजा में नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा ,प्रयागराज। मांडा क्षेत्र में एक नवजात शिशु का शव बरहा नहर में तैरता हुआ मिला। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पुलिस मौके पहुंचकर शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिशु की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
