जनपद कौशांबी, ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन में राजस्व श्रेणी में प्रदेश में 05वें स्थान पर

जनपद कौशांबी, ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन में राजस्व श्रेणी में प्रदेश में 05वें स्थान पर

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी।  ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन में राजस्व श्रेणी में प्रदेश भर में 05वें स्थान को प्राप्त किया है। इससे पूर्व जनपद कौशांबी राजस्व श्रेणी में विगत कई माह से प्रदेश में 06वें स्थान पर कायम था।
जनपद में सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही पत्राचार
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि जनपद में सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही पत्राचार हो रहा है। जनपद के सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही पत्राचार करने के सख्त निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली के मुख्य उद्देश्य-कागज रहित, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ ही तेजी से निर्णय लेना, फाइल की स्थिति की ऑनलाइन ट्रैक एवं रिकॉर्ड सुरक्षित रखना है।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रविंद्र कुमार जायसवाल ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। ई-ऑफिस प्रणाली भारत सरकार द्वारा विकसित एक डिजिटल प्रणाली है जिसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों के कार्यों को कागज रहित, पारदर्शी, तेज, और कुशल बनाना है। इसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है।
जनपद, प्रयागराज मण्डल में प्रथम स्थान पर कायम
जनपद कौशांबी ने ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन में पत्रावलियों के व्यवहरण/संचालन में राजस्व श्रेणी में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। जनपद कौशाम्बी, प्रयागराज मण्डल में ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से लेकर अब तक प्रथम स्थान पर कायम है। उन्होंने कहा कि जनपद में राजस्व श्रेणी में अब तक 5314 फाइल क्रिएट किए गए हैं तथा 20410 फाइलों का व्यवहरण/संचालन हो चुका है। इसके साथ ही विकास श्रेणी में जनपद में 1450 फाइल क्रिएट किए गए हैं तथा 6925 फाइलों का व्यवहरण/संचालन हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *