कड़ा ब्लाक के ननमई में गंदगी का अम्बार,जगह-जगह कूड़े-कचरे का ढेर बना ननमई गांव
आदर्श सहारा टाइम्स
आर्य शुक्ला
कौशांबी। कड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ननमई गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है। गांव की गलियों में जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से सफाई कर्मी गांव में नहीं पहुंचे हैं, और ग्राम पंचायत इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। गंदगी और बदबू के कारण वातावरण दूषित हो रहा है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से गांव में कोई सफाई कार्य नहीं हो रहा है, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था बहाल की जाए, ताकि गांव को बदहाल स्थिति से बाहर निकाला जा सके।
