जमीन विवाद को लेकर मां-बेटी की पिटाई, नाक की कील भी नोची

जमीन विवाद को लेकर मां-बेटी की पिटाई, नाक की कील भी नोची

सैनी थाना क्षेत्र के नगियामई गांव की घटना

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी।  जिले के सैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगियामई गांव में पुराने जमीन विवाद को लेकर सोमवार सुबह एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। रंजिश के चलते पड़ोसियों ने एक महिला और उसकी बेटी पर हमला बोल दिया। मारपीट की यह घटना गांव में सनसनी फैला गई।

पीड़िता रेशमा बानो ने बताया कि उनका पड़ोसियों से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह विपक्षियों ने घर के सामने खड़े होकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब रेशमा बानो ने इसका विरोध किया तो विपक्षियों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

रेशमा ने बताया कि जब उनकी बेटी आफरीन बीच-बचाव करने आई तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया। हमलावरों ने आफरीन की नाक में पहनी कील तक नोच ली और उसे भी घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब जाकर किसी तरह मारपीट रुकी। जाते-जाते विपक्षी उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे गए। घटना के बाद रेशमा बानो ने सैनी थाने पहुंचकर पूरे मामले की तहरीर दी। इस पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर विपक्षी कयामुद्दीन, गुलशन, हुस्न जहां और तबस्सुम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने एहतियातन गांव में निगरानी बढ़ा दी है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *