घर में नहा रही महिला का युवक ने बनाया आपत्तिजनक वीडियो,शिकायत करने पर दबंगों ने महिला को पीटा,पीड़िता का आरोप पुलिस ने उल्टा उस पर ही लिख दिया मुकदमा,एसपी से की शिकायत
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । एक महिला का घर में नहाते समय पड़ोसी द्वारा छत से आपत्तिजनक वीडियो बनाने का गंभीर मामला सामने आया है।आरोपियों के घर शिकायत करने गई महिला महिला व उसके ससुर से मारपीट भी की गई है, मारपीट में पीड़ित महिला व उसके ससुर को चोटें आई है। हैरानी की बात ये है कि पूरे मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज करने के बजाय पीड़ित के परिवार पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया है। थाना पुलिस से न्याय न मिलता देख पीड़ित महिला ने मंगलवार को एसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्यवाही करने और न्याय की गुहार लगाई है।
घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां की एक महिला अपने घर पर नहा रही थी,महिला के पड़ोसी मोहम्मद हसीन उर्फ बीरन ने अपनी छत से उसका आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो बना लिया। जब महिला की नजर आरोपी पर पड़ी तो उसने शोर मचाया। महिला ने तुरंत घर वालों को पूरी बात बताई। आरोप है कि जब पीड़ित महिला अपने ससुर के साथ पड़ोसी के घर शिकायत गई तो आरोपी अपने घर वालों संग पीड़िता पर टूट पड़े और मारपीट कर घायल कर दिया। जब पीड़ित घटना की शिकायत करने थाने पहुंची तो थाना पुलिस ने पीड़िता को आश्वस्त किया कि वह मुकदमा लिख देगी और कड़ी कार्रवाई करेगी,लेकिन आरोप है कि पुलिस ने विपक्षी से मिलकर उसकी शिकायत दर्ज करने की जगह पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। सराय अकिल थाना पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ पीड़ित महिला ने मंगलवार को एसपी से शिकायत कर कार्यवाही किए जाने और न्याय की गुहार लगाई है।
