सीएचसी रामनगर परिसर से छात्रा की साइकिल हुई चोरी, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। सीएचसी रामनगर परिसर से छात्रा की साइकिल हुई चोरी, मचा हड़कंप रामनगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब इलाज कराने आए एक छात्रा रिशू सोनकर निवासी पकरी सेवार की साइकिल सुबह चोरी हो गई। छात्रा जैसे ही अस्पताल के अंदर गई, तभी पहले से घात लगाए अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर साइकिल लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित के परिजन भी अस्पताल पहुंचकर प्रशासन को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरे की जांच में चोर साइकिल ले जाता साफ दिखाई दे रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी अस्पताल परिसर से एक स्वास्थ्य कर्मी की साइकिल चोरी हुई थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और लोग निगरानी व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। जिसमें आम नागरिकों में आक्रोश।
