अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं किसान – गौरव पांडेय उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
आदर्श सहारा टाइम्स
आर्य शुक्ला
कौशांबी ने जिला अध्यक्ष गौरव पांडे की अध्यक्षता में एक ज्ञापन राज्यपाल महोदय को प्रेषित जिलाधिकारी महोदय को सौंपा । ज्ञापन में किसने की समस्याओं को सामने रखा गया जिसमें किसानों को का डी यूरिया डीएपी ना न मिलने जैसी समस्याएं शामिल रहे सभी कांग्रेसी जान कार्यालय में उपस्थित होकर एक समूह में किसान की समस्याओं को लेकर के सरकार विरोधी नारे लगाते हुए एवं किसानों की समस्याओं का हाल हो जैसे नारों के साथ भारी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे और वहां पर ज्ञापन दिया ज्ञापन के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि आज किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है ना उसे खाद मिल पा रही है ना यूरिया मिल रही हैं और ना ही सिंचाई के लिए नहरों में पानी आ रहा है , बिजली भी आती है तो उसका वोल्टेज इतना कम होता है की जिससे समरसेबल नहीं चल पाता । धान के सीजन में पानी न मिलने से फसल सूख रही है तथा खाद व डीएपी न मिलने से किसान की फसल खराब हो रही है , जिला अध्यक्ष ने कहा की सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था मुफ्त बिजली तो छोड़िए किसानों को बिजली ही नहीं मिल रही है जिससे किसान परेशान है और अपनी सूखती हुई फसल को सूखते हुए देख रहा है । मीडिया को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कौशलेश द्विवेदी ने कहा की सुसाइटी में खाद तथा यूरिया के लिए इस भीषण गर्मी में किसान लंबी-लंबी लाइन लगा रहे हैं फिर भी उनको यूरिया और डीएपी उपलब्ध नहीं हो रही है ,भीषण गर्मी में पूरा दिन खड़े होने से किसान बीमा हो रहे हैं तथा भारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं । ज्ञापन के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह पटेल ने कहा भारत कृषि प्रधान देश है जहां बहुत सारी आबादी खेती पर निर्भर है किसान जो हमारा अन्नदाता है वह परेशान है तथा इस सरकार में उसकी समस्याएं नहीं सुनी जा रही है , ज्ञापन के पश्चात उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने कहा कि किसानों की समस्याओं का हल अगर नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी और बड़ा आंदोलन करेगी तथा सरकार को किसाने की समस्याओं को सुनना पड़ेगा जिला महासचिव सुरेंद्र शुक्ला ने कहा कि किसान की समस्याओं का हल करना पड़ेगा बिजली खाद की समस्या को सरकार को हल करना पड़ेगा । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजनारायण पासी, दीपक पांडेय (बाबूजी), अलकमा उस्मानी, आशीष मिश्रा (पप्पू), मो अकरम, जिला महासचिव सरदार हुसैन नय्यर रिज़वी, श्याम सिंह भदौरिया, नूरूत जमा, सुरेंद्र शुक्ला, बरसाती लाल पंडा, अर्श खुर्शीद, नसीम उद्दीन, जिला सचिव, मो नोमान, बेलाल हसन, निक्की पांडेय, आसिफ अल्वी, शकील अब्बास, प्रभात नारायण पांडे, सचिन पांडेय सोशल मीडिया अध्यक्ष,शकील अब्बास, रावेंद्र सिंह, रमेश कुमार, राम बाबू गौतम, कैलाश केसरवानी, मानसिंह, मो हरान, विकास कुमार पासी, इकराम हुसैन,फहीम उद्दीन, सूफियान अहमद, द्वारका प्रसाद, छेदी लाल, संगम लाल, शारदा प्रसाद, शारिक मुजीब, बालेंद्र यादव, पंकज त्रिपाठी, मो वसीम, अफेयर अहमद, मो असद, मो दाऊद, साहबजादे, मंटू, दीपक शर्मा, समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
