जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बारावफात त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर लिया
शान्ति एवं कानून व्यवस्था का जायजा
कौशाम्बी । जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जनपद में बारावफात त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के लिए मूरतगंज सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान संभ्रांत नागरिकों/स्थानीय लोगों से वार्ता कर त्यौंहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
