कोयला लदी कंटेनर में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बचा चालक
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । सैनी कोतवाली के विजयीपुर गांव के पास हाईवे किनारे कोयला लदी खड़ी कंटेनर में तेज रफ्तार ट्रक ने बगल से टक्कर मार दिया हादसे में चालक चालक बाल बच गया जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई ।
सैनी कोतवाली के विजयीपुर के पास शुक्रवार की दोपहर हाईवे किनारे कोयला लदी खड़ी कंटेनर में प्रयागराज से कानपुर जा रही अनियंत्रित ट्रक ने बगल से टक्कर मार दिया हादसे में कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गया जबकि चालक बाल बाल बच गया , आसपास मौजूद लोगो हादसा देखा तो भीड़ जमा हो गई ।
