युवक गंगा में समाया स्नान करने दौरान गोताखोरों की मदद से तलाश जारी, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन घाट में गंगा स्नान करने के लिए अपने साथियों के साथ आया था तभी बढ़ी गंगा में निखिल गुप्ता पुत्र स्वा जगदीश गुप्ता उम्र 18वर्ष बढे गंगा जल स्तर में डूब गया जो वार्ड नम्बर 24 भरवारी का निवासी बताया जाता है जबकि साथ में रहे दो साथी रोहित पुत्र स्वा प्रेम चन्द्र व सत्यम पटेल पुत्र राहुल पटेल को गंगा किनारे रहे लोंगो ने बचाया सूचना पर पहुँची कोखराज पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुँच कर खोजने का प्रयास किया गया लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ने व तेज बहाव से खबर लिखे जाने तक खोजा नही जा सका मौके पर सीओ सिराथू व एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने प्रयागराज एन डी आर एफ टीम को सूचना देकर बुलवाया गया है टीम के इंतिजार में परिजनों का गंगा किनारे बैठ कर अपने पुत्र के लिए रोते बिलखते रहे । फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटे।
