कौशाम्बी में वर्चस्व की जंग: हिस्ट्रीशीटर ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला,अज्ञात युवक ने किया असलहे से फायर,हाथ में लगी गोली

कौशाम्बी में वर्चस्व की जंग: हिस्ट्रीशीटर ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला,अज्ञात युवक ने किया असलहे से फायर,हाथ में लगी गोली

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी ।  वर्चस्व की जंग लगातार जारी है,देर रात अज्ञात युवकों ने हिस्ट्रीशीटर ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया,ग्राम प्रधान के कंधे m गोली लगी है,घायल अवस्था में परिजन उसे एम्बुलेंस से रात को ही जिला अस्पताल ले गये, जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पट्टी नरवर गाँव की है जहा का रहने वाला रोशन लाल पुत्र शुकरू पासी गाँव का ग्राम प्रधान है। दो माह पूर्व गाँव में ही हुई एक हत्या के मामले में वह जेल जा चुका था। तकरीबन 20 दिनों पहले वह छूटकर घर आया थ। इसी के साथ वह थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है।

परिजनों के अनुसार शुक्रवार की देर रात लगभग 12.30 बजे के वह अपने घर के सामने बने शौचालय मे शौच करने के बाद हैंडपंप चलाकर हाथ धुल रहा था कि तभी अचानक कुछ अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नियत से उसके ऊपर फायर कर दिया। जिससे एक गोली बाए हाथ के बाजू मे लग गई । शोर गुल होने पर घायल हिस्ट्रीशीटर का भतीजा उदय सिंह पुत्र छोटई व उसकी पत्नी सुनीता देवी मौके पर पहुँचे और डायल 112 पुलिस को सूचना दी ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को एम्बुलेंस से मूरतगंज पीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। डाक्टरों के अनुसार वह खतरे से बाहर है।

इस मामले संदीपन घाट थाना प्रभारी शशी कांत मिश्रा का कहना है की पीड़ित कि तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *