मंदबुद्धि दलित बालिका से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने छोड़ा
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी नारा अन्तर्गत एक गांव की एक मंदबुद्धि दलित बालिका उम्र लगभग 17 वर्ष को 15 अगस्त को दूसरे घर में ले जा कर पटक कर एक युवक ने बलात्कार किया बालिका की मां ने थाना चौकी में दरखास्त दिया शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी युवक को पकड़ कर लाई तीन दिन तक पुलिस हिरासत में आरोपी युवक को रखा गया फिर धन लेकर छेड़खानी की बात कह कर आरोपी युवक को छोड़ दिया पीड़ित परिवार का कहना है कि कोतवाली के दरोगा सुनील सिंह लड़की की मां को डॉट रहे थे कि बलात्कार नहीं हुआ मामले को लेकर परिवार परेशान है और अधिकारियों से न्याय की फरियाद कर रहा है कोतवाली पुलिस का यह चेहरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
