जनसुनवाई में त्वरित न्याय देना जिम्मेदारी:डीसीपी

जनसुनवाई में त्वरित न्याय देना जिम्मेदारी:डीसीपी

यमुनापार के अभी थानेदारों को निर्देश,डीसीपी से खुश दिखी जनता

 

आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। यमुनानगर के डीसीपी विवेक चन्द्र यादव ने बुधवार को जनसुनवाई में कई फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इससे फरियादी खुश नजर आए। वहीं कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड निवासी उमाशंकर पटेल ने वर्षो का एक गंभीर मामला सामने रखा। उनका एक पुराना मकान करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर पुलिस चौकी के पास बरम की मोरी में है। मकान का कुछ हिस्सा रेलवे में जाने का मुआवजा उन्हें मिल चुका है। भीरपुर के एक व्यक्ति ने उनके मकान के सामने पान-सिगरेट की गुमटी खोल रखी है। जब पटेल गुमटी हटवाने गए, तो उन्हें और उनके बेटे को पीटा गया। इस हमले में पटेल का हाथ टूट गया और उनके बेटे का सिर फूट गया। इस मामले का भी डीसीपी ने त्वरित निस्तारण कर दिया। डीसीपी यादव ने सभी फरियादियों को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने यमुनानगर के सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निर्देश दिए हैं, कि वे हर शिकायत को गंभीरता से लें। फरियादियों की समस्याओं की जांच कर तुरंत कार्रवाई करें, जिससे उन्हें थाने के चक्कर न लगाने पड़ें। डीसीपी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता फरियादियों को न्याय दिलाना और पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत बनाना है। लोगों ने डीसीपी की जनसुनवाई और समस्या के ट्वीट निस्तारण के पहल की सराहना की है। वहीं सोशल मीडिया पर भाजपा नेता श्यामराज ने डीसीपी के कार्यकाल को प्रशंसनीय बताते हुए सैल्यूट किया है।जबकि नैनी की रीता द्विवेदी ने डीसीपी के जनसुनवाई को सराहनीय बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *