धार्मिक स्थल को ठेस पहुंचा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम मेजा व राजस्व टीम
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा प्रयागराज।जनपद प्रयागराज के विकास खंड उरुवा के पकरी सेवार अंतर्गत पगलानंद आश्रम के पास निर्मणाधिन चल रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य से आश्रम को क्षति पहुंचाई जा रही है जिसका निरीक्षण करने एसडीएम मेजा व राजस्व टीम पहुंची। जहां कुछ दिन पहले एसडीएम के निर्देश पर तहसील की राजस्व टीम पकरी सेवार के गंगाघाट पर निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट पर गई थी निराकरण नहीं हो सका। जिसे देखते हुए एसडीएम में जाने स्वयं राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे निरीक्षण किया उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जितनी जमीन आश्रम की है उस जमीन की नाप कर दी जाएगी। नायब तहसीलदार नंदलाल की अगुवाई में पहुंची टीम ने वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट से कुछ दूरी पर स्वामी पगलानंद आश्रम के पास बनाये गए यज्ञशाला पर आश्रम के लोगों से बातचीत कर जमीन का कागजात माँगा। नायब तहसीलदार ने स्वामी पगलानंद आश्रम के पास रहे लोगों से बातचीत कर ही रहे थे कि इसी बीच प्लान्ट का निर्माण कार्य करवा रही संस्था के एचआर नायब तहसीलदार के पास पहुंच गई।शिकायत दर्ज कराई कि जिस जगह पर आश्रम की ओर से यज्ञशाला का निर्माण किया गया है, वह जमीन सरकार की ओर से उन्हें दी गई है।उपस्थित लोगों ने संस्था की एचआर की बात को नकारते हुए कहाकि जल जीवन मिशन के लिए जितनी जमीन चाहिए थी, उससे अधिक लिया गया
है। प्रशासन को चाहिए कि वह समस्या के निबटारा खुद करें। वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट निर्माण करने वालों ने गॉव के लोगों को काफी क्षति पहुंचाई है। पाइप लाइन बिछाने के नाम पर पकरी सेवार मार्ग को पूरी तरह ध्वस्त
कर दिया। प्लान्ट के निर्माण में स्थानीय लोगों को काम नहीं दिया गया। गंगा का जल विना शोध किए प्लान्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। बताया कि बाबा कुटेश्वरनाथ से सीताराम आश्रम तक पहुंचने वाले आरसीसी मार्ग को ध्वस्त कर दिया। लाखों रुपये से निर्मित सड़क का स्वरूप पूरी तरह नष्ट हो गया है।
खेलकूद का स्टेडियम तोड़ डाला।इनकी मनमानी से गाँव के लोगों में भारी असंतोष है। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद नायब तहसीलदार यह कहते हुए, लौट गए कि जिन्हें जितनी जमीन सरकारी मिली है, वह अपना कागजात लेकर एसडीएम के पास पहुंच अपना-अपना पक्ष रखें।
