बुजुर्ग ने कोटेदार पर अंगूठा लगवाकर राशन न देने का लगाया आरोप
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सदर ब्लॉक के पिंडरा सहावनपुर गांव मे कोटेदार की मनमानी चरम पर हैं, यहां के कोटेदार पर एक बुजुर्ग दुलारे ने आरोप लगाया की कोटेदार उनसे अंगूठा तो लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं देता हैं, चार से छः महीने से राशन न देने का बुजुर्ग आरोप लगा रहे हैं। आरोप हैं की बुजुर्ग दुलारे जब राशन लेने जाते भी हैं, तो कोटेदार उन्हें भगा देते हैं। जिससे बुजुर्ग काफ़ी परेशान हैं। पीड़ित बुजुर्ग ने उच्चधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कर कोटेदार पर कार्यवाही करने एवं राशन दिलाने की मांग किया हैं।
क्षेत्र के सप्लाई इंस्पेक्टर अरुण कुमार का कहना है मामला संज्ञान में है अगर ऐसा है तो पीड़ित को राशन दिलाया जाएगा। कोटेदार ने बत्तमीजी किया हैं, उसकी भी जांच की जाएगी जांच बाद कोटेदार पर कार्रवाई भी की जाएगी।
