जान से मारने की धमकी मिलने पर मुकदमा हुआ दर्ज, नैनी पुलिस तलाश में जुटी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है अपराधी नहीं बक्शे जाएंगे, नैनी पुलिस अपराधियों का तलाश किया शुरू
आदर्श सहारा टाइम्स
नैनी, प्रयागराज। जान से मारने की धमकी मिलने पर मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस जांच में जुटी।
जानकारी अनुसार अनुप स्वर्णकार पुत्र स्व० दशरथ लाल स्वर्णकार निवासी CL-54 पाल चौराहा एडीए कालोनी नैनी प्रयागराज का रहने वाला हूँ। मेरे ध्दारा एक फ्लैट C-209 मानस बिहार कालोनी नैनी में लिया है। उसी अपार्टमेंट में विकाश सिंह तथा उनके भाई निरज सिंह C-216 में किराये पर रहते है, जिनके द्वारा एक हप्ते से मेरे फ्लैट को किराये पर माँगा जा रहा था। जब मैने मना कर दिया तो दिनांक-18-8-25 को समय लगभग 12 बजे दोनो भाई आकर मुझको मारने पिटने लगे। तथा माँ बहन की गालियाँ देने लगे जब शोर सुनकर आप-पास के लोग आये तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गये तथा पुनः कल दिनांक-28-8-25 को फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे थे। नैनी थाना प्रभारी बृजकिशोर गौतम ने कहा कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर धमकी देने वालों की जल्द गिरफ्तार कर कारवाई किया जाएगा।
