सिराथू एसडीएम कार्यालय में अनुशासन की धज्जियां उड़ाता पेशकार “धारा बाबू
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । सिराथू प्रशासनिक मर्यादाओं को तार-तार करता एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिराथू एसडीएम न्यायालय में तैनात पेशकार धारा बाबू एक बार फिर अपने अनुशासनहीन आचरण को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में धारा बाबू न्यायालय की मेज पर पैर रखकर बैठते और बेहद गैरजिम्मेदाराना अंदाज़ में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। यह कृत्य न केवल प्रशासनिक गरिमा के खिलाफ है, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया का भी सीधा अपमान है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी धारा बाबू पर कई बार अनुशासनहीनता के आरोप लग चुके हैं, और उनके खिलाफ कार्रवाई भी हुई है। इसके बावजूद उनका रवैया न सुधरना प्रशासनिक लापरवाही और आंतरिक संरक्षण की ओर भी इशारा करता है। प्रश्न उठता है कि ऐसे गैरजिम्मेदार कर्मचारियों को किसके संरक्षण में मनमानी की छूट मिल रही है? क्या एसडीएम कार्यालय में जिम्मेदार अधिकारी भी आंखें मूंदे हुए हैं?
अब समय आ गया है कि धारा बाबू जैसे अनुशासनहीन कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था में अनुशासन और मर्यादा की पुनः स्थापना हो सके। अगर ऐसे मामलों को नजरअंदाज किया गया, तो यह आने वाले समय में पूरे प्रशासनिक ढांचे के लिए खतरा बन सकता है।
