बरसैता में नहाते वक्त युवक गहरे पानी में समाया, तलाश जारी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड चौकी अंतर्गत बरसैता में उफनाये नाले में डुबकी लगाना एक युवक को भारी पड़ गया। तेज बहाव की वजह से वह नहाने के दौरान डूब गया। ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश जारी है। देर शाम तक उसका कुछ पता नही चल सका। सूचना पर तलाश के लिए अब एनडीआरएफ की टीम आ गई है।
जानकारी अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के लूतर गांव का इशरत अली का पुत्र इब्राहिम (15) गांव के दोस्तों के साथ शुक्रवार दोपहर बरसैता नाला के बंधा के पास स्नान करने गया था।
इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में समा गया। साथ में मौजूद साथियों ने शोरगुल मचाया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय ग्रामीण नाले में कूदकर लापता युवक की तलाश में जुट गए। लेकिन तेज बहाव के कारण उसका कुछ पता नहीं चल सका है। घटना से घर में कोहराम
मचा हुआ है। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को युवक की तलाश के लिए बुलाया है। राहत व बचाव टीम निकली है, आज यहाँ पहुंच जाएगी। आज टीम सुबह से खोजने का प्रयास करेगी।
