सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
फुलपुर। इफको घियानगर फूलपुर के मुक्तांगन परिसर में इफको प्रबंध निदेशक के प्रथम आगमन के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इफको प्रबंध निदेशक श्री के.जे.पटेल तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती ममताबेन पटेल रहे। उनका जन अभिनंदन इफको फूलपुर परिवार द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट जनों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। प्रबंध निदेशक श्री के.जे.पटेल ने कहा कि इफको फूलपुर इकाई का दौरा उनका प्रथम आधिकारिक दौरा है तथा प्रयाग की इस पावन धरती पर आने का मौका मिला । उन्होंने कहा कि सहकार की भावना के साथ इफको एक संस्था नहीं बल्कि एक परिवार है। टीम भावना के साथ सभी कार्य करते है जोकि हमारी कार्य संस्कृति है। संयंत्र की स्थिति प्रगतिशील है तथा यहाँ का युवा कार्यबल इस संयंत्र को नवीन बनाता है।
महाप्रबंधक (इकाई प्रमुख) पी.के.सिंह ने कहा कि प्रबंध निदेशक दूरदर्शी सोच तथा प्रेरणात्मक मार्गदर्शन से हमारी संस्था और अधिक ऊँचाई को प्राप्त करेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी कार्य संस्कृति को मजबूत बनाता है।
सांस्कृति संध्या में भूपेन्द्र शुक्ल की टीम ने गायन के क्षेत्र में तथा सुचिता सिंह रावत की टीम ने सांस्कृतिक लोक नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। सृष्टी श्रीवास्तव का गीत विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति के उपाध्यक्ष एस.के.सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष संजय भंडारी ने दिया।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण डॉ. अनीता मिश्र, पी.के. पटेल, रत्नेश कुमार; संयुक्त महाप्रबंधकगण अरुण कुमार, एस.के. सिंह, ए.के. गुप्ता, पी.के. वर्मा, अरवेन्द्र कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश, आर.पी. यादव, पी.के. त्रिपाठी, संदीप गोयल; विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) शम्भू शेखर; इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी एवं महामंत्री स्वयम् प्रकाश तथा इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय एवं महामंत्री विजय कुमार यादव, सांस्कृतिक समिति के संयोजक अजय कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में इफको परिवार के लोग सपरिवार उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक संध्या के पूर्व में प्रबंध निदेशक के.जे.पटेल ने पवित्र संगम में स्नान किया, अक्षय वट मंदिर गए तथा लेटे हुए बजरंगबली के दर्शन किए तथा आशीष प्राप्त किए।
