मेजा में रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मेजा में रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, मचा सनसनी
जीआरपी पुलिस सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटी।
जानकारी अनुसार गुरुवार को मेजा थाना क्षेत्र के सोनाई गांव निवासी अमित मिश्र पुत्र दिनेश मिश्र 28 तड़के करीब चार बजे किसी काम से घर से बाहर निकला था। करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी कि अमित रेलवे लाइन पर घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
