पड़ोसियों ने लाठी डंडों से कुत्ते को मार कर किया अधमरा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। पड़ोसियों ने लाठी डंडों से कुत्ते को मार कर किया अधमरा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार।
सुषमा देवी पत्नी आजाद सा० बंधवा, थाना मेजा, जनपद
प्रयागराज की महिला हूँ पुरानी रंजिश को लेकर दिनांक 09.12.2025 ई0 को समय
करीब 5:30 बजे शाम को मेरे घर का पड़ोसी मेरे गाँव का शुभम् पुत्र राम बहादुर ने
मेरे पालतू कुत्ता को जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला लाठी-डण्डो से
किया लाठी की गम्भीर चोट से मेरे पालतू कुत्ता की एक आँख फूट गई यह पालतू
कुत्ता को क्रूरता पूर्वक मारकर आँख फोड़ डाला है जघन्य अपराध कारित किया है
मेरी घोर क्षति किया है घटना को मेरे पति ड्यूटी से घर पर आए देखे तब शुभम्
भाग गया मेरा कुत्ता तड़प रहा है मेरे कुत्ते की डाक्टरी परीक्षण करायी जाय। कुत्ता
मरणासन्न की स्थित में है।
जाय । पीड़ित ने मेजा थाना प्रभारी को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार।
