मेजा का लाल ने स्वास्थ्य अधिकारी बनकर नाम किया रोशन
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा,प्रयागराज। विकास खंड क्षेत्र के खानपुर ग्राम पंचायत के गांव में शिक्षक का बेटा डाक्टर की पढ़ाई पास कर डाक्टर बना तो घर में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षक पंकज तिवारी का बेटा शंशाक तिवारी ने यह पढ़ाई प्रयागराज से पूरी की है। पिता पंकज तिवारी कहते हैं कि शिक्षा व खेती के अलावा आमदनी का कोई दूसरा जरिया नहीं था। बेटे की इच्छा थी डाक्टर बने। पंकज तिवारी ने हिम्मत नहीं हारते बच्चे के सपने को साकार किया। बेटे ने स्वास्थ अधिकारी बन कर घर का नाम रोशन किया। बच्चे ने लगन और तपस्या के बल पर इच्छा तो मेरा सपना साकार कर दिया है। डाक्टर शंशाक तिवारी ने बताया पिता व चाचा प्रविण तिवारी, ने रात दिन शिक्षा जगत व खेतों में मेहनत कर मुकाम पर पहुंचाया है उसमें मां का अमूल्य योगदान रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी बनने के बाद घर में रिश्तेदारों व मित्रों का जमावड़ा लगा रहा। घर में लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा रिश्तेदार और मित्रों ने बधाई देने वालों का लगा तांता।
