पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड कर सामान उठा ले गए चोर
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। उरुवा ब्लॉक अंतर्गत पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय पट्टीनाथराय का ताला तोड़ स्कूल में घुसे चोर रसोईघर का सिलेंडर सामग्री सहित अन्य उपयोगी वस्तुएं उठा ले गए।
जानकारी अनुसार पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय पट्टीनाथराय का ताला तोड़ स्कूल में घुसे चोर रसोईघर का सामग्री सहित अन्य उपयोगी वस्तुएं उठा ले गए, जाते समय चोर स्कूल का कई सामान को तोड़कर कर फेंक दिया। चोरी की इस घटना की जानकारी शनिवार को सुबह अध्यापक समरेंद्र कुमार को हुई तो उन्होंने मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को देने के बाद पुलिस को दी। पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय पट्टीनाथराय उरुवा ऊंचडीह बाजार मार्ग पर स्थित है। यह स्कूल गांव से आधे किलोमीटर दूर सूनसान स्थान पर स्थित है, रात के समय किसी के मौजूद न होने का फायदा उठाते हुए चोर पहुंच ताला तोड़ कीमती सामान उठा ले गए।
प्रधानाचार्य पुष्कर द्विवेदी ने बताया कि चोरी की घटना इसके पहले भी हो चुकी है। चोरों के ऊपर कोई कार्रवाई न होने के कारण चोरों का हौसला बुलंद है आए दिन विद्यालय में चोरी होता रहता है । जिससे शिक्षकों में आक्रोश।
