79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण

 

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज ।  79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत उन्होंने संगम सभागार में भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि मैं आज उन सभी अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हम जहां पर भी है, जिस भी कार्य में लगे है, वहां रहकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकते है। उन्होंने कहा कि हमें संविधान ने अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य का बोध भी कराया है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए हमारा देश, राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की पहचान है, तो हमारी पहचान है।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यह हमारे लिए बड़े ही सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे देश ने हर क्षेत्र में तेजी के साथ प्रगति की है और यह तभी सम्भव हुआ है, जब सभी देशवासी पूरी देशभक्ति के साथ अपने देश को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए मोटिवेटेड रहे है और कार्य करने के लिए हमेशा आगे रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से हम निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे है, इस प्रगति को हम सब लोग मिलकर और आगे बढ़ाये। उन्होंने कहा कि जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व वीर बलिदानियों के बलिदान से आज हमें स्वाधीनता के पल मिल रहे है, उनके द्वारा देश के लिए जो कल्पना की गयी थी, उस कल्पना को साकाररूप देने की जिम्मेदारी हम सब की है।

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में कार्य करने वाले लोगो की जम्मेदारी है कि जो भी व्यक्ति आपके पास दूर से चलकर अपने कार्य के लिए आयें, उनके कार्यों का यथोचित निस्तारण करें। हमसे प्रतिदिन लोगो की जो अपेक्षा है, उन सभी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हम सभी लोग प्रतिबद्ध रहे, यह जरूर सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदानों के बारे में जरूर बतायें, जिससे वे उनसे प्रेरणा लेकर अपने देश के लिए कुछ करने को प्रेरित हो। इस अवसर पर प्रोफेसर एमिटी विश्वविद्यालय डॉ0 अंकिता राज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर  सत्यम मिश्र, अपर जिलाधिकारी नजूल, मुख्य राजस्व अधिकारी  कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, नगर मजिस्टेट  विनोद कुमार सिंह सहित सभी अपर नगर मजिस्टेट के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।

इस अवसर पर कलेक्टेट के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *