युवा आपदा मित्र” बनते कैडेट्स: अनुशासन, प्रशिक्षण और सेवा-भावना से सजा एन.सी.सी. शिविर का सातवाँ दिन

युवा आपदा मित्र” बनते कैडेट्स: अनुशासन, प्रशिक्षण और सेवा-भावना से सजा एन.सी.सी. शिविर का सातवाँ दिन

युवा आपदा मित्र योजना के तहत एन.सी.सी. शिविर में सशक्त होती आपदा-सजग युवा शक्ति

 

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज । सैनिक पी.जी. कॉलेज, मऊ देवकली, हनुमानगंज, प्रयागराज के परिसर में एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी., प्रयागराज द्वारा आयोजित विशेष वार्षिक प्रशिक्षण शिविर “युवा आपदा मित्र योजना” के अंतर्गत संचालित 12 दिवसीय शिविर का सातवाँ दिन आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अत्यंत अनुशासित, प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

राज्य आपदा मोचन बल, उत्तर प्रदेश के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक श्री रजनीकांत तिवारी के नेतृत्व में उनकी प्रशिक्षित टीम द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में कैडेट्स को आपातकालीन परिस्थितियों में सी.पी.आर., एफ.बी.ए.ओ. (दम घुटना), प्राथमिक चिकित्सा, रक्तस्राव नियंत्रण, आई-इंजरी (इंपैक्ट ऑब्जेक्ट), सर्पदंश तथा घाव पर पट्टी जैसी जटिल स्थितियों से निपटने के व्यावहारिक एवं प्रभावी उपाय सिखाए गए। यह सत्र कैडेट्स को संकट की घड़ी में त्वरित, सटीक एवं मानवीय सहायता प्रदान करने हेतु सक्षम बनाने वाला सिद्ध हुआ।

प्रशिक्षण उपरांत कैडेट्स को अलग-अलग टोलियों में विभाजित कर अभ्यास कराया गया, जिससे उन्होंने सीखी गई तकनीकों का वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप अभ्यास किया। अभ्यास सत्र के दौरान राज्य आपदा मोचन बल, उत्तर प्रदेश की टीम एवं डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर संतोष जायसवाल द्वारा कैडेट्स की जिज्ञासाओं का समाधान कर उनके आत्मविश्वास को और अधिक सुदृढ़ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ए.एन.ओ. मेजर वी.के. उत्तम, कैप्टन मनोज सिंह, कैप्टन रेखा सिंह तथा लेफ्टिनेंट (डॉ.) कृपा शंकर यादव सहित अन्य अधिकारियों ने भी कैडेट्स का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया।

अंततः रोल कॉल के उपरांत कैम्प कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे की अनुमति से सातवें दिन के दैनिक शिविर कार्यक्रम का समापन हुआ। यह दिवस कैडेट्स के लिए सेवा, साहस, संवेदनशीलता एवं राष्ट्रनिर्माण के मूल्यों को आत्मसात करने वाला एक प्रेरक और स्मरणीय अध्याय बनकर उभरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *